संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती 23 अगस्त को, हुई बैठक

जयंती समारोह में आने वाले कानू हलवाई लोगों के लिए ठहरने एवं भोजन की अच्छे व्यवस्था करने पर भी विचार विमर्श किया.

By Kumar Ashish | July 21, 2025 6:28 PM
an image

मधेपुरा. जिला मुख्यालय में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती 23 अगस्त को मनाया जायेगा. इसको लेकर रविवार को नगर अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस बार जयंती जिलास्तर पर मनाया जायेगा. इसके लिए हर प्रखंड, हर पंचायत जाकर गणिनाथ गोविंद के सेवकों से संपर्क किया जायेगा. ताकि जयंती समारोह में कानू हलवाई समाज के लोग अधिक से अधिक पहुंच सके. सदस्यों ने पूरे जिले से पचास हजार कानू हलवाई समाज के लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल चयन नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसका भी चयन कर लिया जायेगा. जिससे जयंती समारोह में आने वाले कानू हलवाई समाज के लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों सामना न करना पड़े. जयंती समारोह में आने वाले कानू हलवाई लोगों के लिए ठहरने एवं भोजन की अच्छे व्यवस्था करने पर भी विचार विमर्श किया. बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि कानू हलवाई समाज से पूरे बिहार में जितने भी मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि हैं, उनसे संपर्क कर जयंती समारोह में आने लिये आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में अलग-अलग कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया है. प्रचार प्रसार हेतु पूरे जिले में फ्लेक्स पोस्टर लगाई जायेगी. दरवाजे-दरवाजे जाकर जयंती समारोह में आने का लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा. बैठक मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरि साह, राजेंद्र प्रसाद साह, युवा अध्यक्ष रवि कुमार, सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सुमन, गायक सुनीत साना, गणेश पीटर, विक्की विनायक, गोपी साह, मणी साह, गणेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version