Bihar BJP: बिहार भाजपा नेता के घर 50 लाख की बड़ी चोरी, शादी समारोह में गए थे, जांच में जुटी पुलिस

Bihar BJP: मधेपुरा जिले में रविवार की रात एक हाई-प्रोफाइल चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला गई है. घटना के वक्त पूरा परिवार शादी समारोह में शरीक होने के लिए बाहर गया हुआ था. चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली.

By Paritosh Shahi | May 12, 2025 5:14 PM
feature

Bihar BJP: मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित ओम भवन में रविवार की रात बिहार के कद्दावर भाजपा नेता के घर भीषण चोरी हुई है. बीजेपी नेता का यह घर मधेपुरा सिंहेश्वर मेन रोड पर है. चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली. आवेदन के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

भाजपा के बड़े नेता डॉ अमोल राय के पुत्र पीड़ित डॉ प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर एक शादी समारोह में गए हुए थे. घर की देखरेख की जिम्मेदारी पहरेदार नरेश यादव पर थी. सोमवार सुबह नरेश यादव ने फोन कर चोरी की सूचना दी, जिसके बाद वे तत्काल मधेपुरा पहुंचे.

क्या बोले डॉ भास्कर

डॉ भास्कर ने बताया कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और गोदरेज तोड़कर करीब 9.50 लाख रुपये नकद और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए. घटना के बाद थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.

सीसीटीवी में क्या दिखा

पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार गेट के पास रुकती दिखी. फुटेज में वाहन का कुछ हिस्सा ही नजर आ रहा है. पुलिस आसपास के और कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पहरेदार नरेश यादव ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे वह मालिक को बिना सूचना दिए घर में ताला लगाकर अपने गांव भोज खाने के लिए चले गए थे. सुबह में जब यहां पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.

पीड़ित डॉक्टर के पिता प्रो. अमोल राय ने कहा कि चोरों ने घर में रखा सारा कीमती सामान चोरी कर लिया. तीनों गोदरेज का ताला तोड़ कर सारा आभूषण निकाल लिया. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस टीम पूरी सक्रियता से जांच में जुटी हुई है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version