Bihar Crime: फांसी लगाकर… हत्या, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव
Bihar Crime: मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा गांव में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. ग्रामीणों की सहायता से शव को जलाया जा रहा था लेकिन मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद कर लिया.
By Rani | June 10, 2025 12:04 PM
Bihar Crime: मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा गांव में महिला की फांसी लगाकर हत्या की खबर सामने आई है. घटना सोमवार रात करीब 12.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से मंजय कुमार यादव की पत्नी रूपम कुमारी (22) के शव को जलाया जा रहा था. इसी बीच मृतका के मायके वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद कर लिया.
पुलिस को देख ग्रामीण समेत पति फरार
खबर है कि पुलिस के पहुंचते ही मृतका के पति समेत सभी ग्रामीण मौके से फरार हो गए. महिला की मौत शाम 7 बजे हुई थी और शव को रात करीब 12.30 जलाया जा रहा था. सुपौल जिले के पिपरा थाना के पथरहा दक्षिण टोला निवासी मृतका के पिता संतोष यादव का कहना है कि रूपम की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग की थी.
पिता का आरोप है कि दहेज के लालच में पति ने ही गला घोंटकर रूपम की हत्या की है. वहीं दूसरी ओर पति समेत ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो चुके हैं. मृतका के मायके वालों द्वारा मिली सूचना पर पहुंचे घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव ने अधजला शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. ओपी अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .