Bihar Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा खगड़िया और मधेपुरा का दो सुपारी किलर, 50 हजार रुपये की ली थी सुपारी

Bihar Crime: शूटर मनीष पटेल और शूटर पिन्टू कुमार उर्फ पिन्टू सिंह को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किया है.

By Paritosh Shahi | January 20, 2025 8:57 PM
an image

Bihar Crime: मधेपुरा और खगड़िया पुलिस के लिए सिर दर्द बने दो शार्प शूटर को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों शार्प शूटर के पास से पुलिस ने एक रिवॉल्वर, दो देशी कट्टा व बीस जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल बरामद किया है. जबकि एक बाइक जब्त किया है. शूटर मनीष पटेल के विरुद्ध मधेपुरा के आलमनगर थाना, रतवारा थाना, पुरैनी थाना में हत्या, डकैती, लूटपाट, आर्म्स एक्ट सहित आधे दर्जन से अधिक मामले में पुलिस को तलाश थी. जबकि शूटर पिन्टू कुमार उर्फ पिन्टू सिंह का हत्या, आर्म्स एक्ट व लूटपाट सहित चार मामले में पुलिस को वर्षो से तलाश थी. दोनों शूटर को बेलदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों सुपारी किलर

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बेलदौर के महद्दीपुर वासा पहुंचे बदमाशों की सूचना मिली थी. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. महद्दीपुर वासा पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया. बदमाशों द्वारा दो फायरिंग किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी और जवान बाल बाल बच गये. जवानों ने दो बदमाश को पकड़ लिया. जबकि एक सहयोगी फरार हो गया. एसपी ने बताया बेलदौर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर वासा निवासी बलराम सिंह के पुत्र पिन्टू सिंह और मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपस्या निवासी ढोरी मेहता उर्फ रघुनंदन मंडल के पुत्र मनीष पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पिन्टू और मनीष के पास से एक रिवाल्वर, दो कट्टा, बीस जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल बरामद किया गया. एक बाइक जब्त किया गया.

सुपारी लेकर हत्या करता था पिन्टू और मनीष

एसपी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को बेलदौर के महद्दीपुर वासा पर ब्रजेश भारती की हत्या हुई थी. वह पिन्टू का चचेरा भाई था. ब्रजेश भारती की हत्या के बाद पिन्टू सिंह के विरुद्ध बेलदौर थाना में कांड संख्या 371/24 दर्ज किया गया था. अप्राथमिक अभियुक्ति पिन्टू कुमार की तलाश की जा रही थी. सूचना मिलने पर पिन्टू सिंह के साथ सहयोगी मनीष पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

50 हजार रुपये की सुपारी लेकर मधेपुरा में किया था ठेकेदार की हत्या

एसपी ने बताया कि दोनों बदमाश सुपारी किलर है. दोनों के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि मनीष पटेल व पिन्टू सिंह ने स्वीकार किया है कि मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रोड ठेकेदार पवन राय की सुपारी लेकर पुरैनी थाना क्षेत्र में हत्या किया था. दोनों शूटर सुपारी लेकर हत्या करता था.

पुलिस पदाधिकारी को किया जाएगा पुरस्कृत

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेलदौर पुलिस ने बेहतर काम किया है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के साथ छापेमारी में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, राजेश कुमार तथा राहुल कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस उपमहानिरीक्षक से अनुशंसा की गयी है.

इसे भी पढ़ें: कृषि विभाग के मैनेजर से 18.72 लाख रूपये की ठगी, प्राथमिकी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version