Bihar Crime: दरवाजे पर सो रही महिला की हत्या, अपराधियों ने सिर और पीठ में मारी गोली

Bihar Crime: दरवाजे पर सो रही महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रात करीब 12.30 बजे हथियार से लैस तीन अपराधियों ने महिला के सिर और पीठ में चार गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

By Rani | June 21, 2025 1:59 PM
an image

Bihar Crime: दरवाजे पर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार रात मधेपुरा के घैलाढ प्रखंड के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा वार्ड सात की है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने महिला के सिर और पीठ में चार गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान तेतरी देवी (55) के रूप में हुई है. मृतका के पति उपेंद्र चौपाल के अनुसार घटना रात करीब 12.30 बजे की है. महिला अपने घर के दरवाजे पर सोई हुई थी और उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

घटना के वक्त बाहर थे पति

मृतका के पति उपेंद्र चौपाल ने बताया कि तीन अज्ञात अपराधी घर के पास पहुंचे और सोई हुई तेतरी देवी को गोली मार दी. गोली सिर और पीठ पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर उन्होंने शोर मचाया, लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर परमानंदपुर थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जांच को एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पति से पूछताछ जारी

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. हालांकि घटना के पीछे की सही वजह पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है. मृतका के पति समेत अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: महिला आयोग आपके द्वार: महिलाओं की शिकायतें सुनने को 26 जून से लगेगा कैंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version