Home बिहार मधेपुरा Bihar News: मधेपुरा में ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार की स्थिति गंभीर

Bihar News: मधेपुरा में ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार की स्थिति गंभीर

0
Bihar News: मधेपुरा में ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, एक की मौत, चार की स्थिति गंभीर

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के औलियाबाद निवासी कपिल देव के 23 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है.

ट्रेन पकड़ने जा रहा था स्टेशन

इस दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीत कुमार अपने ससुराल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठौतिया से ई-रिक्शा से ट्रेन पकड़ने के लिए मुरलीगंज रेलवे स्टेशन जा रहा था.

मुरलीगंज में वह अपने साथियों के साथ ट्रेन पकड़कर अमृतसर मजदूरी के लिए जानेवाला था. तभी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक पर एक ट्रैक्टर से ई-रिक्शा में टक्कर हो गई. दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: बिहार में दर्दनाक हादसा, इंजन और बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी…मौत, 2 घंटे तक फंसी रही लाश

सभी घायल इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

सभी घायलों को नजदीकी मुरलीगंज पीएचसी ले जाया गया है. इलाज के दौरान संजीत कुमार की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में कठौतिया निवासी सोनी देवी (40) गुलशन कुमार (9) मीठी कुमारी (1) मनदीप मंडल (25) शामिल हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version