ग्वालपाड़ा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को पंचायतों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. झलाड़ी भलुआही राम टोला वार्ड नंबर एक, पीरनगर ललिया वार्ड नंबर चार, खोखसी मझुआ वार्ड नंबर पांच, ग्वालपाड़ा वार्ड नंबर चार व पांच में शिविर आयोजित हुआ. ग्वालपाड़ा में शिविर की अध्यक्षता प्रखंड कृषि समन्वयक संतोष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ महादलित व दलित परिवारों तक पहुंचाना प्राथमिकता है. इसके लिए सभी पंचायतों में टीम बनायी गयी. शिविर में छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, आवास योजना, मनरेगा के तहत रोजगार, शिक्षा कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मातृत्व वंदना योजना की जानकारी दी गयी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने शिविर में पहुंचकर शिविर का जायजा लिया व सभी योजनाओं की जानकारी ली. 20 योजनाओं में से कई पदाधिकारी शिविर में पहुंचे. उनसे परिचय किया गया, जो नहीं पहुंचे, उनकी हाजिरी अटेंडेंस रजिस्टर में काटी गयी. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने महिलाओं व बच्चों को आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रमाण-पत्र दिया. शिविर में विकास मित्र रानी कुमारी, शिक्षा विभाग से सुभाष ऋषिदेव, स्वच्छता पर्यवेक्षक मुरारी कुमार, बिजली विभाग से राजीव कुमार, पीएचइडी सुनील कुमार, सूरज कुमार, मनरेगा जॉब कार्ड से राजकुमार रमण, ग्रामीण कार्य विभाग से मो नवाजिश आलम, ई-श्रम कार्ड से रूपेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से रानी कुमारी, आवास योजना से मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें