मधेपुरा. हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री बालिका सर्वाइकल कैंसर प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. मौके पर सदर अस्पताल के कर्मी, विद्यालय निदेशिका डॉ वंदना कुमारी, सचिव गजेन्द्र कुमार व शिक्षिका आलिया सोनेवर मौजूद थे. नौ से 14 वर्ष के बालिकाओं के लिए कैंसर प्रतिरोधन के लिए बिहार सरकार के द्वारा ये योजना चलायी जा रही है. जिसमें मधेपुरा जिला के निजी विद्यालयों में हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय पहला विद्यालय है, जिसमें टीकाकरण किया.ज्ञात हो कि शनिवार को डॉ वंदना कुमारी व डॉ गजेंद्र कुमार के 30वें शादी के सालगिरह के शुभअवसर पर निदेशिका कहा कि यह दिन विद्यालयों के बालिकाओं से स्वास्थ्य के लिए समर्पित है. इसलिए उन्होंने आज के दिन बच्चो कों सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ये प्रतिरोधन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. छात्राओं व अभिभावकों टीका के बारे में जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें