शहर की समस्याओं को लेकर सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शहर की समस्याओं को लेकर सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By Kumar Ashish | August 2, 2025 7:08 PM
an image

नाला निर्माण में अनियमितता का लगाया आरोप मधेपुरा. शहर की समस्याओं व बुडको द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल शनिवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह से मिले. शिष्टमंडल में सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एसएन यादव, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आरके पप्पू व सचिव राकेश रंजन शामिल थे. मुलाकात के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण, वेंडिंग जोन, वाहन पार्किंग, डोर-टू-डोर कचरा उठाव और विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में पुलिस थाना स्थापित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. बुडको के नाला निर्माण पर उठाये सवाल शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बुडको द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे नाला निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाया. बताया कि नाला का लेवलिंग सही नहीं है, जिससे जलजमाव की समस्या बनी रहेगी. प्राक्कलन की प्रति कार्यस्थल पर उपलब्ध नहीं रहती और खुदाई के बाद गड्ढों को बिना बैरिकेडिंग के छोड़ दिया जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मिट्टी सड़क किनारे छोड़ दी जाती है, जिससे बारिश में पूरे क्षेत्र में कीचड़ फैल जाता है. डीएम ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि गुणवत्ता जांच के लिए एनआइटी जैसी संस्था से थर्ड पार्टी क्वालिटी चेक कराया जायेगा. वहीं बिजली पोल शिफ्टिंग की वजह से खुले गड्ढों को तुरंत बैरिकेडिंग करने का निर्देश देने की बात कही. पार्क, वेंडिंग जोन व पार्किंग एरिया पर भी चर्चा डीएम ने बताया कि शहर में पार्क निर्माण के लिए यदि उपयुक्त जमीन उपलब्ध करायी जाती है, तो उसके लिए बजटीय प्रावधान के तहत काम कराया जायेगा. पुरानी बस स्टैंड के आधे हिस्से को ऑटो स्टैंड और आधे हिस्से को वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. साथ ही अन्य स्थानों पर वेंडिंग जोन और पार्किंग एरिया विकसित करने की योजना पर भी चर्चा हुई. उन्होंने सिविल सोसाइटी से भी उपयुक्त स्थान चिह्नित कर प्रशासन को सूचना देने को कहा. डोर-टू-डोर कचरा उठाव व्यवस्था होगी लागू शिष्टमंडल ने शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव नहीं होने की समस्या उठायी. डीएम ने कहा कि जल्द ही यह व्यवस्था पुख्ता तरीके से लागू होगी. जिन गलियों में वाहन नहीं जा पायेंगे, वहां ठेला से कचरा उठाकर सड़क पर लगे डंपिंग वाहन में डाला जायेगा. रात्रि में भी यह व्यवस्था लागू करने की बात कही. नॉर्थ कैंपस में थाना या पुलिस चौकी की मांग विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर की सुरक्षा को लेकर शिष्टमंडल ने थाना निर्माण या पुलिस चौकी की मांग की. बताया गया कि इन क्षेत्रों में शाम के बाद असामाजिक गतिविधियां बढ़ जाती है. डीएम ने कहा कि थाना निर्माण का प्रस्ताव पहले ही गृह विभाग को भेजा जा चुका है, अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर पुनः स्मार भेजा जाएगा. साथ ही फिलहाल पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version