कहा, बाढ जैसी आपदा में हरसंभव की जाएगी सहायता- प्रतिनिधि, चौसा जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने रविवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. सीओ ने कोसी के तटवर्ती स्थित विभिन्न गांवो का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बाढ आपदा जैसे कार्य के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है. कहा कि अभी अमनी स्थित बलौरा घाट में कटाव की स्थिति सामान्य है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों से बाढ से होने वाले समस्याओं की तुरंत जानकारी देने की अपील की, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होने कहा कि बाढ की स्थिति के अनुसार हरसंभव नाव हो या प्लास्टिक या अन्य सुविधाएं दी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल बाढ़ में कटाव की रोकथाम के लिए डाले गए जियो बैग भी प्रवाह में बह रहे हैं. कार्य सही से नहीं होने से तहस-नहस हो चुका है. ऐसे में बाढ़ आने पर कटाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. ठेकेदार आधे-अधूरा कार्य को पूर्ण करने मे लगे हुए है. जबकि बाढ से पहले कार्य को पूर्ण करना था. मौके पर गुरू प्रसाद यादव, पिकू मुनी, सुनील ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, नेपाली शर्मा, अमन कुमार व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें