मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा का 73वां स्थापनोत्सव 26 मई यानि सोमवार को समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर महाविद्यालय के अतीत, वर्तमान व भविष्य पर चर्चा होगी तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव व धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष डाॅ रत्नदीप करेंगे. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 26 मई 1953 को बिहार के प्रथम विधिमंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी. इसके बाद महामना कीर्ति नारायण मंडल ने अपनी बहुमूल्य संपत्ति दान कर अपने पिता ठाकुर प्रसाद के नाम पर इस महाविद्यालय की स्थापना की. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का स्थापना दिवस कोसी-सीमांचल के शैक्षणिक व सांस्कृतिक इतिहास का एक अविस्मरणीय दिन है. इसलिए महाविद्यालय परिवार ने इस दिन प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें