सामाजिक सुरक्षा योजना मद में वार्षिक लक्ष्य पूरा करें विभाग- डीएम

सामाजिक सुरक्षा योजना मद में वार्षिक लक्ष्य पूरा करें विभाग- डीएम

By Kumar Ashish | May 19, 2025 6:24 PM
an image

मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की मासिक बैठक हुई, जिसमें डीएम ने सामाजिक सुरक्षा योजना मदों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधेपुरा को संबंधितों के साथ साप्ताहिक बैठक करते हुए इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में सर्वप्रथम उच्च न्यायालय पटना में दायर एमजेसी, एलपीए व सीडब्ल्यूजेसी की विभागवार समीक्षा की गयी. जनता दरबार के मामले का करें निष्पादन डीएम ने मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय में लंबित परिवाद व जिला जनता दरबार में प्राप्त परिवाद की विभागवार समीक्षा की. त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात मुख्य सचिव के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लंबित मामलों की समीक्षा की. यथा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अवशेष भूमि को चिन्हित करने का निदेश दिया गया. सावित्री बाई फुले विद्यालय निर्माण के लिए भूमि खोजने का निर्देश दिया गया एवं अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो तारिक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी अमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version