मधेपुरा. जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में 1088 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 15 केंद्र बनाये गये थे. कुल 5958 अभ्यर्थी को परीक्षा देना था, लेकिन 4870 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. सख्ती के साथ ली गयी परीक्षा जिला मुख्यालय में सीएम साइंस इंटर कॉलेज, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, मधेपुरा इंटर कॉलेज, माया विद्या निकेतन, राधेश्याम प्रमोद उच्च विद्यालय, पीबी वर्ल्ड, राजकीय केशव कन्या इंटर स्तरीय स्कूल, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल, टीपी कॉलेज, टीपी कॉलेज प्लस टू स्कूल, वेदव्यास कॉलेज व वूमेंस इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें