डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

By Kumar Ashish | July 22, 2025 6:13 PM
an image

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर गढ़िया पंचायत में मंगलवार को उपभोक्ताओं ने डीलर चंदन यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान मीरगंज-जदिया एसएच 91 को जाम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की. उपभोक्ताओं ने पदाधिकारियों की एक नहीं सुनी और वरीय पदाधिकारी के आने तक सड़क जाम रखा. जानकारी मिलने के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार व कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. अध्यक्ष ने बीडीओ को फोनकर इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट व पुलिस पदाधिकारी गणेश पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे. बीडीओ ने उपभोक्ताओं से बातकर आश्वासन दिया कि आवेदन मिलने पर वे वरीय पदाधिकारी को डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर देंगे. उपभोक्ता रेणु देवी, नूतन देवी, चंपा देवी, रिंकू देवी, गायत्री देवी, सुनीता देवी, अंजू देवी, प्रमिला देवी, गोमती देवी, चंदा देवी आदि ने बताया कि डीलर फिंगर लेकर तीन माह से अनाज नहीं दिया है. अनाज मांगने पर गाली देता है. इधर, डीलर चंदन ने बताया कि जुलाई महीने तक का सबको अनाज वितरण कर दिया गया है. अब अगस्त का अनाज वितरण किया जायेगा. आरोप झूठा है. इधर सूचना पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रूपेश कुमार ने उपभोक्ताओं के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version