
आलमनगर. आलमनगर सोनामुखी मार्ग पर सोनामुखी बजरंगबली मंदिर के पास गंगापुर के पूर्व मुखिया सह भाकपा नेता विष्णुदेव शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र नवनीदिष्ट शर्मा की हत्या पर भाकपा ने जताया. भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर व जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि आलमनगर सहित पूरे बिहार में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. नेताओं ने कहा कि अब तक हत्यारे पकड़ से बाहर है. कुछ दिन यहां के पूर्व मुखिया की भी हत्या हुई थी. उन्होंने कहा कि यह इलाका अपराधियों के लिए सुरक्षित बनता चला जा रहा है. अपराधियों के तांडव को रोकने में पुलिस प्रशासन विफल है. भाकपा नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भाकपा बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होगी. भाकपा नेताओं ने मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा व जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है