पूर्णिया जिले के सोनमा बलिया निवासी है पप्पू मंडल चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के टील्हारही में शुक्रवार को ससुराल जा रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बताया गया कि शुक्रवार को पूर्णिया जिले अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा बलिया निवासी रघु मंडल के (25 वर्षीय) पुत्र पप्पू मंडल बाइक से पुत्री के साथ लक्ष्मीनियां टोला स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान रसलपुर धुरिया पंचायत के टील्हारही पैक्स गोदाम के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने पप्पू के बाइक को ओवरटेक करते हुउ गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने पप्पू मंडल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद चौसा पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मामले में घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें