
घैलाढ़ . प्रखंड के परमानंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा पुल के पास शुक्रवार की रात अपराधियों ने सुपौल जिला के हरदी इटहरी गांव वार्ड नंबर 14 निवासी महेश सूतिहार(45 ) की गोली मारकर हत्या कर दी. महेश बेटी के ससुराल सहरसा जिला के बिहरा थाना अंतर्गत पदमपुर गांव आया था. महेश सूतिहार बाइक से दो अन्य व्यक्तियों के साथ बारात में शामिल होने जा रहा था. रास्ते में कुछ बाराती आगे निकल गए और महेश की बाइक पीछे रह गयी. इसी दौरान परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के पास अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया. अपराधियों ने बाइक पर सवार एक युवक से पर्स और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद जब महेश सूतिहार से मोबाइल की मांग की गयी और उन्होंने आनाकानी की, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गया. घटना के बाद उनके साथ मौजूद युवक ने आगे गये बारातियों को फोनकर घटना की सूचना दी. सूचना पर बाराती लौटे और महेश सूतिहार को सदर अस्पताल सुपौल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना परमानंदपुर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की शुरुआत में हमें कोई सूचना नहीं दी गयी. जब घायल व्यक्ति की मौत हो गयी, तब परिजनों ने घटना की जानकारी दी. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है