बुधामा से खाड़ा बायपास को मिलाने वाली सड़क निर्माण की मांग, एसडीएम को सौंपा आवेदन

सड़क की कच्ची और असमतल स्थिति के कारण अब तक कई बार ट्रैक्टर पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं

By Kumar Ashish | May 29, 2025 6:33 PM
feature

नयानगर,मधेपुरा. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मांग ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधामा काली पोखर के पास स्थित नन्हे सिंह के खेत से किशोर यादव के खेत तक की लगभग तीन हजार फीट लंबी कच्ची सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन से गुहार लगाई है. यह कच्ची सड़क खाड़ा से बैजनाथपुर जाने वाली बायपास सड़क को जोड़ती है, जो न सिर्फ आसपास के गांवों के लिए बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक अहम संपर्क मार्ग है. लेकिन वर्तमान में यह सड़क पूर्णतः जर्जर और असुरक्षित स्थिति में है. ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग पर चलना बेहद जोखिम भरा हो गया है. सड़क की कच्ची और असमतल स्थिति के कारण अब तक कई बार ट्रैक्टर पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे जान-माल की क्षति की संभावना बनी रहती है. खेत जाने वाले बच्चों, किसानों, व्यापारियों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रशासन को सौंपा गया आवेदन ग्रामीणों की ओर से यह आवेदन भाजपा नेता सुबोध कुमार उर्फ गणगण चौधरी ने एसडीएम एसजेड हसन को सौंपा. उन्होंने ग्रामीणों की भावनाओं को रखते हुए सड़क निर्माण की मांग की और इसे प्राथमिकता देने का आग्रह किया. सड़क की मांग करने वालों में बुधामा सरपंच मनोज सिंह, पूर्व सरपंच डॉ मुकेश सिंह, नीरज झा, अमिताभ मंडल, कुणाल सिंह, मुरारी झा, अमरेंद्र मंडल, शालीग्राम शर्मा, उमेश मंडल, साहेब मंडल आदि शामिल थे.एसडीएम एसज़ेड हसन ने मामले की गंभीरता को समझते हुये सहायता और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को भी आवेदन सौंपा गया. विधायक ने ग्रामीणों की मांग को पूर्णतः जायज़ बताते हुए कहा कि वे जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक पहल करेंगे. ग्रामीणों की मुख्य मांग कच्ची सड़क का शीघ्र पक्कीकरण किया जाय. सड़क की चौड़ाई और मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version