Home बिहार मधेपुरा चुनौतियां व समाधान विषय पर संवाद 11 को

चुनौतियां व समाधान विषय पर संवाद 11 को

0
चुनौतियां व समाधान विषय पर संवाद 11 को

मधेपुरा. बीएनएमयू, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में 11 जून को पूर्वाह्न 11:00 बजे से सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में नैतिकता और नैतिक दुविधाएं : चुनौतियां और समाधान विषय पर ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संवाद के मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग, मुम्बई विश्वविद्यालय, मुम्बई की प्रो नमिता नीम्बालकर होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयु), श्रीनगर- गढ़वाल में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो इंदु पाण्डेय खंडूरी करेंगी. अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव करेंगे. डॉ शेखर ने बताया कि प्रो नमिता निंबालकर, मुंबई विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं. वह भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आइसीपीआर) के सदस्य हैं और अखिल भारतीय दर्शन परिषद के सहसचिव भी रहे हैं. उनकी शैक्षणिक विशेषज्ञता गांधीवादी दर्शन, पर्यावरण नैतिकता, विश्व-धर्म और प्लेटो के दर्शन में निहित है. उन्होंने बताया कि आपके उल्लेखनीय शोध ””गांधी की धर्म और सांप्रदायिक सद्भाव की खोज”” के लिए उन्हें भारतीय महिला दर्शन परिषद से सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार (2018) मिला है. आपने “महात्मा गांधी के नैतिक और सामाजिक दर्शन ” पर एक स्वयं मुक पाठ्यक्रम भी विकसित किया है. आपने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा वित्त पोषित पांच लघु शोध परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है. डॉ शेखर ने बताया कि प्रो इंदु पाण्डेय खंडूरी, एचएनबीजीयु, श्रीनगर-गढ़वाल में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एमएमटीटी केंद्र की निदेशक रही हैं. डॉ शेखर ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित यह संवाद पूर्णतः नि: शुल्क है और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version