समीक्षा. कोसी प्रमंडल के आयुक्त ने विभिन्न विभागों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये
प्रतिनिधि,
मधेपुरा.
बैठक में कोसी प्रमंडल के आयुक्त ने विभिन्न विभागों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. सबसे पहले आपदा विभाग को बाढ़ पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. इसमें कार्यों में तेजी लाने और गति को बनाए रखने के निर्देश दिये. महिला संवाद/डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर प्रभारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने पर विशेष बल दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, परिवहन विभाग, पंचायत राज विभाग और राजस्व विभाग की योजनाओं में परिमार्जन व अभियान बसेरा जैसी पहलों की भी समीक्षा की गयी. इन विभागों में सुधार व तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए. बैठक में यह भी तय किया गया कि योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी के साथ ही आवश्यकतानुसार संसाधनों का आवंटन किया जायेगा ताकि विकास कार्यों में बाधाएं न आएं.
बैठक का उद्देश्य जिले में तेजी से विकास को सुनिश्चित करना व सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था. इससे पहले की तुलना में योजनाओं की प्रगति में सुधार आ सके, इस हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है