माहवारी में न करें शर्म या संकोच बल्कि इसे समझें और जानें: सोनी

माहवारी एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, जिसे शर्म या संकोच से नहीं देखना चाहिए,

By Kumar Ashish | May 29, 2025 6:28 PM
an image

छात्राओं को दी गई मासिक धर्म स्वच्छता की महत्वपूर्ण जानकारी- मुरलीगंज माहवारी स्वच्छता दिवस पर गुरुवार को राजकीयकृत अमारी उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय की शिक्षिका सोनी मिश्रा ने छात्राओं को ””मेंस्ट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट”” यानी मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. शिक्षिका सोनी मिश्रा ने बताया कि किशोरावस्था में प्रवेश करने वाली बालिकाओं को मासिक धर्म संबंधी सही जानकारी और स्वच्छता के उपायों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, जिसे शर्म या संकोच से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इससे जुड़ी स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को समझना जरूरी है. उन्होंने सैनेटरी नैपकिन का सही उपयोग, उसके नियमित बदलाव, साफ-सफाई के तरीके, संक्रमण से बचाव के उपाय एवं पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के बारे में भी बताया. छात्राओं को यह भी बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान अस्वच्छता कई प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है, जिनमें संक्रमण और प्रजनन संबंधी समस्याएं प्रमुख हैं. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के बीच निशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए गए और उनके प्रश्नों का उत्तर भी शिक्षिका द्वारा दिया गया. इस पहल से विद्यालय में पढ़ रही अनेक छात्राओं को न सिर्फ जागरूकता मिली, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी दिखा. विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार व विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं के मानसिक और शारीरिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version