पीबीएल की सफलता पर केक काटा, डीपीओ ने शिक्षकों को केक खिलाकर किया सम्मान
प्रतिनिधि,
मधेपुरा.
जिला तकनीकी टीम में विजय कुमार, दिलीप कुमार,भालचंद्र मंडल व इस माह के मधेपुरा अनुमंडल टीम लीडर मृत्युंजय पांडेय, जटाशंकर कुमार, अविनाश कुमार व उदाकिशुनगंज अनुमंडल टीम लीडर निवास कुमार, सुधीर कुमार सुधांशु, पूजा कुमारी का सहयोग सराहनीय भूमिका रही. मधेपुरा जिला सभी प्रखंड के तकनीकी टीम के सदस्य जय कुमार ज्वाला, शैलेश चौरसिया,प्रिया कुमारी, प्रीति चौधरी, रंजना कुमारी,शिवानी प्रिया, पूजा प्रिया,पप्पू कुमार,शिवराज राणा, निधी सिंह,कंचन कुमारी, पूजा कुमारी,प्रणय प्रशांत,इंग्लैंश कुमार, अंशु कुमारी,पूजा पटेल,विशाल राज,मनीष कुमार,कोमल कुमारी, रविंद्र कुमार रौशन,अमृता कुमारी, नंदन कुमार,राखी सिंह, विकास कुमार, अनामिका भारती, पूजा चौरसिया,मीनाक्षी कुमारी, सपन कुमार, पूनम शर्मा, नीतू विश्कर्मा,नृपेंद्र कुमार,सुजीत कुमार,ऋतू रानी, सोनम भारती आदि ने पीबीएल कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है