दौड़, पुशअप, फिटनेस व परीक्षा के बाद एनसीसी में हुआ नामांकन

दौड़, पुशअप, फिटनेस व परीक्षा के बाद एनसीसी में हुआ नामांकन

By Kumar Ashish | July 22, 2025 6:28 PM
an image

मधेपुरा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के छात्र-छात्राओं का एनसीसी में नामांकन मंगलवार को हुआ. नामांकन में सबसे पहले छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, पुशअप, मेडिकल व अन्य शारीरिक फिटनेस के साथ लिखित परीक्षा ली गयी. मौके पर संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि एनसीसी में प्रशिक्षण छात्रों को नेतृत्व कौशल और अनुशासन सिखाता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है. कुछ सरकारी नौकरियों में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को अंकों में छूट दी जाती है. मौके पर प्राचार्या डॉ पूनम यादव ने कहा कि एनसीसी में छात्रों को आत्मविश्वास व आत्म-सम्मान विकसित करने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य एकता व अनुशासन है. चरित्र निर्माण के साथ ही उनमें देश के प्रति उच्च भावना का निर्माण करना ही एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है.मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है. 29 कैडेट्स का चयन किया गया. मौके पर 17 बिहार बटालियन एनसीसी के नायक सूबेदार विजय बाहदुर, सूबेदार बलजीत सिंह, हवलदार शैलेंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version