शंकरपुर में बांटा जा रहा फजी पर्चा, अंचल का चक्कर लगा रहे लोग

बासगीत पर्चा को देखा तो प्रथम दृष्टिया ही फर्जी पाया.

By Kumar Ashish | May 25, 2025 6:29 PM
an image

शंकरपुर,मधेपुरा.

इसके बाद वह व्यक्ति अपने आप को ठगे महसूस करते है ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नंबर 10 बरियाही से जुड़ा हुआ है. बरियाही निवासी लीला देवी के पति सुमन कुमार अपने पत्नी के नाम का बासगीत पर्चा लेकर अंचल कार्यालय सीओ से मिलने के लिए पहुंचे तो सीओ तो कार्यालय में नहीं मिले, लेकिन कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मी के द्वारा सुमन कुमार से कार्यालय किस काम से आने का बात पूछा तो उन्होंने कर्मी को प्लास्टिक सर्जरी किये हुये एक बासगीत पर्चा देते हुये बताया कि इस पर्चा को ऑनलाइन करवाना है. अंचल कर्मी से जैसे ही बासगीत पर्चा को देखा तो प्रथम दृष्टिया ही फर्जी पाया. अंचल कर्मी ने बताया कि पर्चा पर दिनांक 8/7/24 अंकित है. जिस जगह पर अंचलाधिकारी का हस्ताक्षर होनी चाहिये. वहां पर किसी ओर का हस्ताक्षर है और जहां अनुमंडल पदाधिकारी का हस्ताक्षर होनी चाहिए वहां पर किसी और का है. भूमि सुधार उप समाहर्ता के जगह पर सीओ का फर्जी तरीके के कंप्यूटर के माध्यम से स्कैन कर सिग्नेचर कर दिया है. जब उक्त पर्चा को लेकर सुमन कुमार पूछ गया तो सुमन कुमार ने बताया कि यह पर्चा एक साल पूर्व परसा गांव के सौरभ अमीन से पांच हजार रुपए में लिए है. पांच हजार लेकर सीओ साहब से मिलने आए थे कि इसमें क्या सब करना है, लेकिन सीओ साहब से भेट नहीं हुई.

सौरभ अमीन के द्वारा फर्जी पर्चा देने के मामले सामने आने के बाद रामपुर लाही पंचायत सहित अगल-बगल के पंचायत में चर्चा जोर शोर से हो रहा है कि सौरभ अमीन क्षेत्र में जमीन का मापी कम ओर जमीन के कागजात में हेराफेरी ज्यादा करवाते है. लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि सौरभ अमीन का अंचल कार्यालय में लिंक है. इस वजह से गरीब गुरुवा लोगों को अपने जाल में फंसा कर अबतक सैकड़ों फर्जी पर्चा मोटी रकम लेकर लोगों को दिया है. इस वजह से आये दिन जमीनी विवाद में इजाफा हो रहा है. अगर इस मामले की गहराई से जांच हो तो भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आ सकता है.

– वर्जन-

पर्चा देखने भर से ही फर्जी लगा है. भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए अंचल में आवेदन देना चाहिये. ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले के विरुद्ध जांच कर विधिसम्मत करवायी किया जायेगा.

राहुल कुमार, अंचलाधिकारी, शंकरपुर, मधेपुरा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version