खेत में लेवलिंग कर रहे किसान से मारपीट, 2 लाख रंगदारी की मांग

धमकी दी कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे

By Kumar Ashish | July 20, 2025 5:57 PM
an image

ग्वालपाड़ा अरार थाना क्षेत्र के चतरा वार्ड नंबर दो निवासी विजय कुमार शनिवार सुबह सादे आठ बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से लेवलिंग करवा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही संतोष कुमार उर्फ लड्डू यादव वहां पहुंच कर बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी. वहीं कहने लगा किससे पूछकर खेत का लेवलिंग करवा रहे हो. मना करने के बाद वह ट्रैक्टर के आगे जाकर खड़ा हो गया. फिर विजय कुमार के साथ मारपीट करने लगा. गमछा लगाकर गला दबाने की कोशिश की. विजय के चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे लोग पहुंच कर बीच-बचाव किया. इससे विजय की जान बच गयी. संतोष ने धमकी दी कि रंगदारी के रूप में दो लाख रुपए दो, तभी खेत पर आना. मारपीट के दौरान संतोष कुमार के गले से सोने की चेन भी छीन ली. संतोष ने धमकी दी कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. विजय ने बताया कि संतोष अपराधी प्रवृत्ति का है उसके संबंध बड़े अपराधियों से हैं. कभी भी कोई अनहोनी कर सकता है. इससे परिवार के लोगों को डर बना रहता है. घटना के बाद गांव में पंचायत हुई. पंचायत में संतोष ने विजय एवं उनके चचेरे चाचा विनोद कुमार सिंह को धमकी देकर कहा काटकर नामोनिशान मिटा देंगे. गांव में समाधान नहीं होने पर विजय ने अरार थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version