घैलाढ़.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक आशीष कुमार व संचालन किसान सलाहकार राजेश कुमार उर्फ पप्पू ने किया. इस अवसर पर उपस्थित किसानों को खरीफ मौसम में फसल उत्पादन, आधुनिक तकनीक, बीज चयन, उर्वरक प्रबंधन व जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों पर जानकारी दी गयी. डॉ आरपी शर्मा ने कहा “कृषि क्षेत्र में सतत विकास और उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग आवश्यक है. किसान भाइयों को चाहिए कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ उन्नत बीज, मृदा परीक्षण और जल प्रबंधन जैसे आधुनिक उपायों को अपनाएं, ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है