सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं उक्त व्यक्ति का बेटा भी घायल हो गया. इस बाबत बताया गया कि उक्त घटना कमरगामा के वार्ड संख्या पांच में घटित हुई है. मृत व्यक्ति कमरगामा वार्ड संख्या पांच निवासी अनिल कुमार अपने बेटा अंशु कुमार के साथ खेत में धान रोपाई के लिए जा रहा था. इसी बीच पिपरा की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे दोनों वहीं बेहोश हो गये. उक्त घटना की जानकारी काफी देर बाद ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीण एवं परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये लाया. जहां इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गयी. वहीं उसके बेटे का इलाज किया जा रहा है. वहीं यह भी बताया गया कि उक्त मृत व्यक्ति कमरगामा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंभू मंडल का छोटा भाई था. वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही एसआई देवेंद्र ठाकुर, एसआई मृत्युंजय कुमार, चौकीदार अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा मधेपुरा भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें