भटगामा जीरोमाइल फोर लेन सड़क पर अजय ढाबा के समीप हुई गोली कांड
प्रतिनिधि,
चौसा (मधेपुरा) .
वहीं पुलिस ने सीएनजी ऑटो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही खड़ा कर रखा था. ऑटो चालक मूल रूप से पुरैनी बाजार के वार्ड सात निवासी रामजी साह के पुत्र फूलचंद साह (43 वर्ष) बताया गया है. घटना करीब 10:30 और 11 बजे के बीच की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि गोली से जख्मी ऑटो चालक को घटनास्थल से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बेहतर इलाज के लिए उसे डॉक्टरों ने रेफर किया हैं. घटना का कारण पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है