चौसा, मधेपुरा.
इस तरह दोनों पक्ष से करीब आठ लोग घायल बताया गया है. सभी घायलों को ग्रामीणों चौसा पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. चौसा पीएससी में भर्ती एक पक्ष से संतोष कुमार उर्फ मटरू यादव उम्र 55 साल को बाय बाहों में एक गोली लगी है. लाठी डंडे से घायल 55 वर्षीय संतोष यादव, 26 वर्षीय आशुतोष कुमार, 40 वर्षीय पांडव यादव, 40 वर्षीय इंद्रदेव यादव, वहीं दूसरे पक्ष से निवास प्रसाद यादव, 40 वर्षीय मनोरंजन यादव, 30 वर्षीय गौतम प्रसाद यादव, 55 वर्षीय राजु यादव सहित आठ व्यक्ति दोनों पक्ष से घायल बताया गया. ड्यूटी मौजूद डॉ निर्मल कुमार ने बताया इस घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति संतोष कुमार उर्फ मटरू यादव को बाये बाह में गोली लगी थी, जो गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस घटना में निवास प्रसाद यादव मनोरंजन यादव और राजू यादव की गंभीर स्थिति देखते हुये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है