पांच बाल श्रमिकों को श्रम विभाग ने कराया मुक्त

पांच बाल श्रमिकों को श्रम विभाग ने कराया मुक्त

By Kumar Ashish | May 19, 2025 6:34 PM
an image

मुरलीगंज . श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को मुरलीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, गम्हरिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीअनित राज, उदाकिशुनगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सागर कुमार चौधरी, सिंहेश्वर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी श्वेता ने कार्रवाई करते हुए पांच बाल श्रमिकों को विभिन्न दुकानों और गैरेज से मुक्त कराया. उदाकिशुनगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि सत्यम कुमार (12 वर्ष), पिता-रामवरण ऋषिदेव, सखुआ, मधेपुरा, सोनू कुमार (12 वर्ष), पिता-मिथलेश राम, बैसाढ़, कुमारखंड, मधेपुरा, आनंद कुमार (12 वर्ष), पिता-राजकुमार साह, पटैल चौक, कापोगंज, दरभंगा, अंकित कुमार (13 वर्ष), पिता-श्यामदेव मंडल, जयरामपुर वार्ड नं.-10, मुरलीगंज, मधेपुरा, मो अफताज (13 वर्ष), पिता-मो शमशेर, मुलकिया, मुरलीगंज, मधेपुरा है. ये बच्चे मीरगंज चौक, जयरामपुर व मुरलीगंज के नाश्ते की दुकानों, मिठाई दुकान तथा मोटरसाइकिल गैरेज में काम करते मिले. सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जिन प्रतिष्ठानों से बच्चों को छुड़ाया गया, उनके संचालकों में शामिल हैं रविन्द्र प्रसाद साह, मीरगंज चौक, अंकित साह, मिठास फुड स्वीट्स, मिथलेश कुमार, नाश्ता दुकान, मुरलीगंज, अभय कुमार, नाश्ता दुकान, जयरामपुर चौक, मो इस्तारूल, बाइकर सेफ्टी जोन व मोटरसाइकिल गैरेज है. श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाल श्रम निषेध कानून के तहत संबंधित नियोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि बाल श्रम के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनायी जा रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version