चोरों ने शिक्षक के घर में 25 लाख रुपये का सामान व नकदी चुराया

चोरों ने शिक्षक के घर में 25 लाख रुपये का सामान व नकदी चुराया

By Kumar Ashish | July 25, 2025 6:10 PM
an image

गम्हरिया. केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के शिक्षक अवधेश चौधरी के घर थाना क्षेत्र के बभनी में गुरुवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर ली. परिवार के सदस्याें ने बताया कि घटना में लगभग 25 लाख रुपये का सामान समेत नकद चुरा लिया. जानकारी के अनुसार गृह स्वामी श्याम सुंदर चौधरी वार्ड संख्या नौ निवासी के घर में चोरों ने चोरी की. स्थानीय लोगों व उनके छोटे भाई कृष्ण बल्लभ चौधरी ने चोरी के बारे में बताया. बताया कि श्याम सुंदर चौधरी बीमार है. इलाज के लिए दिल्ली गया है. घर खाली था. इसी का फायदा चोरों ने उठा लिया. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना गृह स्वामी सहित उनके संबंधी व गम्हरिया पुलिस को दी. सूचना मिलने के पांच घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के समक्ष परिवार के सदस्यों ने बताया लगभग 25 लाख रुपये का सामान व नकदी चुरा लिया है. एसआइ कन्हैया कुमार, मनजीत सिंह व सुनील कुमार ने मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version