मुरलीगंज. स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2025 शुक्रवार को केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में शांतिपूर्ण हुई. केंद्र पर यूवीके कॉलेज, कड़ामा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई. केंद्राधीक्षक डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि परीक्षा 13 से 23 मई तक दो पालियों में हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि विषयों को चार समूहों में विभाजित किया गया है. ग्रुप ””ए”” में इतिहास, दर्शनशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, विधि, सामाजिक कार्य तथा संगीत के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. ग्रुप ””बी”” में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी एवं बांग्ला जैसे विषय परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. ग्रुप ””सी”” में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल एवं गृह विज्ञान जबकि ग्रुप ””डी”” में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी एवं वाणिज्य विषय के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए अंतिम दिवस में प्रथम पाली की परीक्षा में 303 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वह द्वितीय पाली की परीक्षा में 327 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.
संबंधित खबर
और खबरें