घैलाढ थाना क्षेत्र के झिटकिया वार्ड नंबर आठ विश्वकर्मा चौक चाय दुकान के समीप पुरानी विवाद व जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी, डंडे से जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष से घायल तीन लोगों में महेंद्र पोद्दार, मुकेश पोद्दार, अशोक पोद्दार शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग लक्ष्मी पोद्दार, संतोष पोद्दार घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर से लिटायाही जाने वाली एनएच सड़क मार्ग के किनारे झिटकीय गाँव के विश्वकर्मा चौक समीप महेंद्र पोद्दार के चाय दुकान पर गाँव के ही दो पक्षों के बीच पुरानी विवाद व जमीन पर अपने-अपने दावे करने को लेकर रविवार कि सुबह लगभग नौ बजे झड़प हो गई. इसी क्रम में दोनों पक्ष के बीच कहां सनी होने लगा जिसके कारण दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे का विरोध कर, मारपीट पर उतारू हो गए. जिस मारपीट में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे से प्रहार करने लगा. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. इस दौरान वहां सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वही इस मारपीट घटना के बाद दूसरे पक्ष के लक्ष्मी पोद्दार के लोगों द्वारा बैजनाथपुर सड़क मार्ग को जामकर प्रशासन का विरोध करने लगा. वहीं इसकी सूचना घैलाढ थाना को मिली घैलाढ थाना घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सड़क मार्ग को जाम से मुक्त कराया. पुलिस ने मारपीट के सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां डाक्टर के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने बताया गया कि गांव के दो पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि पुरानी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें