नव विवाहिता के जीवन की सबसे कठिन व्रत मधुश्रवाणी, टेमी का रस्म आज

नव विवाहिता के जीवन की सबसे कठिन व्रत मधुश्रवाणी, टेमी का रस्म आज

By Kumar Ashish | July 26, 2025 6:32 PM
an image

ग्वालपाड़ा .

मिथिला परंपरा के मुताबिक नवविवाहिता ससुराल से भेजे गये नव वस्त्र धारण कर सजधज कर प्रतिदिन मां गौरी, महादेव व नागदेवता की पूजा करती है. ससुराल से भेजे गये अरवा भोजन करना अनिवार्य होता है. नवविवाहिता सुबह शाम अपनी टोली बनाकर फूल तोड़ती है. उसी फुल से पूजा करती है. पूजा के क्रम में महिला पंडिताईन जिसे कथकही कहा जाता है. उसके द्वारा कथा वाचन किया जाता है. बीच-बीच में कथा से संबंधित गीत भजन भी गया जाता है. नौहर की नवविवाहिता शिवानी कहती है कि जिंदगी की सबसे कठिन व्रत मधुश्राविणी होता है. इसमें नवविवाहिता पति की लंबी उम्र व अचल सुहाग के लिए शरीर के अनेक स्थानों को जला अग्नि परीक्षा तक देकर इस व्रत को संपन्न करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version