एचएम रतेंद्र कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई

उत्क्रमित मवि नवटोलिया गोढ़ियारी के एचएम रतेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

By Kumar Ashish | June 1, 2025 7:52 PM
feature

मुरलीगंज. उत्क्रमित मवि नवटोलिया गोढ़ियारी के एचएम रतेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ बबीता कुमारी, पूर्व प्रधानाध्यापक चतुरानंद सिंह एवं बचनेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से किया. रतेंद्र कुमार को अंगवस्त्र, फूल-माला पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा काल के दौरान विद्यालय के विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सभी का सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भुलेंगे. समारोह में शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सेवाओं की सराहना की और भावभीनी विदाई दी. मौके पर सेवानिवृत्त बीइओ दयानंद सिंह, डॉ रुद्रधर झा, जिला शिक्षक संघ महासचिव आशीष कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन निशिकांत दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version