Home बिहार मधेपुरा सब जूनियर बालक व बालिका हॉकी टीम राजगीर के लिए हुई रवाना

सब जूनियर बालक व बालिका हॉकी टीम राजगीर के लिए हुई रवाना

0
सब जूनियर बालक व बालिका हॉकी टीम राजगीर के लिए हुई रवाना

घैलाढ. फर्स्ट बिहार सब जूनियर स्टेट बालक व बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन छह से आठ जून 2025 तक राजगीर में किया जा रहा है, जिसमें मधेपुरा जिले की सब जूनियर हॉकी टीम (बालक व बालिका) हिस्सा ले रही है. इस अवसर पर टीम को राजगीर के लिए रवाना किया. वही जिला हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने बताया कि बालिका टीम की कप्तानी किरण कुमारी को सौंपी गयी है. टीम में मौसम कुमारी, नीलू कुमारी, कल्पना कुमारी, पूजा कुमारी, संतोषी कुमारी, सरस्वती कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, अंशु कुमारी, प्रतिभा कुमारी, निक्की कुमारी, नूतन कुमारी, अमृतन कुमारी, नेहा कुमारी और स्मृति कुमारी शामिल हैं. टीम की कोच कृष्णमणि दीक्षित और टीम मैनेजर पूजा कुमारी हैं. वहीं बालक टीम की कमान अंकित कुमार को सौंपी गयी है. टीम में प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, कृष्णा कुमार, दिलखुश कुमार, राजा बाबू, अमन कुमार, मोहन कुमार, शिवम कुमार, श्याम कुमार, बैजू कुमार, अंकुश कुमार, सुधांशु कुमार, सुमित कुमार और राजा कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के कोच बिनीत कुमार हैं. वही जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष ई नवीन चंद्र नवीन ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर जिले व गांव का नाम रोशन करेगी. वही घैलाढ़ पंचायत के मुखिया व हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विमल कुमार ने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे. वही आदर्श महाविद्यालय के सचिव व राजद नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद टीम को संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश खिलाड़ी नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, कमलपुर घैलाढ़ के छात्र-छात्राएं हैं. वही जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार ने सभी खिलाड़ियों को टीम में चयन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वही खेल में रुचि रखने वाले शिक्षकगण –नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल के प्राचार्य डॉ सतनारायण मेहता, सरोज कुमार ,अखिलेश कुमार, समिति तरुण देव, समाजसेवी राजेश यादव, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद व कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष देव मोहन नेहरू ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version