विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मधेपुरा.
क्रिश्चियन अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य व विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य जनसमुदाय को मानव तस्करी के बढ़ते खतरों से अवगत कराना था. इसके कारणों व प्रभावों पर चर्चा करना तथा इससे निपटने के लिए विभिन्न विभागों, संस्थाओं व समुदायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना.
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से सुजीत कुमार ने भाग लिया और कहा हमारा विभाग बालकों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम लगातार गांवों व बस्तियों में काम कर रहे हैं, ताकि तस्करी की संभावनाओं को समय रहते रोका जा सके. सामुदायिक सहभागिता इसमें अहम भूमिका निभाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है