संविधान को बचाने का एक मात्र विकल्प है इंडिया गठबंधन : राजेश यादव

संविधान को बचाने का एक मात्र विकल्प है इंडिया गठबंधन : राजेश यादव

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:00 PM
an image

मधेपुरा. युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव सोमवार को मधेपुरा पहुंचे. शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनावी समर के मद्देनजर लगातार बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभा आयोजित कर इंडिया गठबंधन एवं लालू प्रसाद तथा तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. इसी के तहत वे मधेपुरा आये हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी हैं तो बेरोजगारी खत्म होना मुश्किल है. नौकरी मिलना मुश्किल है. महंगाई पर लगाम लगना मुश्किल है. किसानों का कल्याण होना मुश्किल है. देश का आगे बढ़ना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मोदी जी समाधान नहीं समस्या हैं. जब तक मोदी जी रहेंगे तब तक देश की राजनीति हमेशा अलगाव, भटकाव और भेदभाव की राजनीति पर बना रहेगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से विद्वान एवं सुलझे हुए व्यक्ति प्रो कुमार चंद्रदीप को लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार बनाया है. आपका उम्मीदवार आपके उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने का एक मात्र विकल्प है. उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन का समर्थन करने की अपील की. वहीं युवा राजद की जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि यह चुनाव देश के अस्तित्व को बचाने का चुनाव है. एक तरफ संविधान, आरक्षण एवं लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के लोग खड़े हैं तो दूसरी तरफ इसे खत्म करने वाले एनडीए के लोग खड़े हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव एवं बेरोजगारी मिटाने के प्रति संकल्पित तेजस्वी यादव ने वंचितों, शोषितों, पीड़ितों एवं अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए जो शानदार एजेंडा जनता के सामने रखा है, उससे जनता में हर्ष का माहौल है. मौके पर जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार, प्रदेश महासचिव संदीप यादव, प्रदेश सचिव रितेश यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास विवेक, सदर प्रखंड अध्यक्ष मंजेश यादव, नगर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, जिला सचिव सिंटू कुमार, जिला सचिव विनोद कुमार, आशीष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version