बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में 2025 बैच के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में 2025 बैच के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

By Kumar Ashish | August 1, 2025 6:52 PM
an image

सिंहेश्वर. बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में 2025 बैच के नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने किया. उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन व तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में नोडल प्रभारी प्रो मनीष कुमार जायसवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. इनमें सिविल विभाग से प्रो कुनाल कुमार व प्रो अखिलेश कुमार कंप्यूटर विज्ञान व अभियंत्रण विभाग से प्रो एहतशामुल हक, विद्युत व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से प्रो मितलेश कुमार यांत्रिक विभाग से प्रो अजय गिरी सम्मिलित थे. इसके अतिरिक्त शिक्षकों में प्रो पंकज कुमार, प्रो मितेश कुमार, प्रो एसएन राय व प्रो नेहा मैम ने भी छात्रों को मार्गदर्शक व प्रेरणादायक बातें कहीं, जिससे विद्यार्थियों में नया उत्साह देखा गया. इस सफल आयोजन में विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा. एंकरिंग की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक कृति कोमल ने निभायी. मंच संचालन व व्यवस्थापन में शनि, सत्यम, केसरी और सुप्रीत ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी. तकनीकी सहायता के क्षेत्र में अंकित, राहुल,आदित्य व हिमांशु शेखर का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा. फोटोग्राफी की जिम्मेदारी भी शानदार तरीके से आशीष और अमन ने निभायी. कार्यक्रम के समन्वय में फाइनल ईयर के छात्र आयुष और अंकित की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. यह इंडक्शन प्रोग्राम न केवल छात्रों के लिए एक स्वागत समारोह था, बल्कि यह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना, जिसमें उन्होंने अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ की. कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा और संचालन को सफल बनाने में नोडल इंचार्ज प्रो मनीष कुमार जायसवाल का योगदा न अत्यंत प्रशंसनीय रहा. उनके मार्गदर्शन और सतत निगरानी से ही यह आयोजन व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version