बिहारीगंज. प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि गर्मी में भी जीविका दीदियों महिला संवाद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महिला संवाद में प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. महिलाओं ने कहा कि यह महिला संवाद नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक पहल है. इसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहारीगंज में 12 पंचायत है. इसमें आठ संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है. बाकी पंचायतों में प्रतिदिन दो महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. यह महिला संवाद 17 जून तक जारी रहेगा. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण, सामुदायिक समन्वयक सुलेखा कुमारी, बबलू कुमार, सीएलएफ कोडिनेटर अखिलेश कुमार, एसइडब्लू दिलीप कुमार, सीएफ महेश कुमार, महिला अधिकार केंद्र समन्वयक मिठू देवी, संकुल स्तरीय संघ लेखपाल रिंकी कुमारी,संकुल संघ लीडर्स बीबी रोशन, तबस्सुम खातून , गायत्री देवी, बीके जितेंद्र कुमार,धीरेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, गुड़िया कुमारी, जीविका मित्र सोनी कुमारी आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें