अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड को बनाने के लिए लोन समय पर चुकाना जरूरी : लीड बैंक प्रबंधक

अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड को बनाने के लिए लोन समय पर चुकाना जरूरी : लीड बैंक प्रबंधक

By Kumar Ashish | May 21, 2025 7:12 PM
an image

मधेपुरा. माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीएफसी-एमएफआइ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक स्व नियामक संगठन है. शहर के कला भवन में मुथूट मइक्रोफिन लिमिटेड के सहयोग से 21 मई को माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी लोगों से अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड बनाने की अपील की ताकि उन्हें निरंतर लोन सुविधा मिलती रहे, जिससे उनका जीवन बेहतर हो. लीड बैंक प्रबंधक ने माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग ), मधेपुरा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड का निर्माण तभी संभव है, जब लोन समय पर चुकाया जाय. इससे ग्राहकों को भविष्य में भी लोन की सुविधा प्राप्त होती रहेगी, जो उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगा. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की. उन्होंने एमएफआइएन व माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से महिलाओं से अपील की कि वे अपनी आवश्यकता और भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुये ही लोन लें और समय पर उसका भुगतान करें. जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार, नाबार्ड ने माइक्रो फाइनेंस व एमएफआईएन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये बताया कि महिलाएं अपने-अपने आवश्यकता व क्षमता के अनुसार ही लोन लें उसे समय पर चुकाएं. एमएफआइएन के रीजनल हेड संजय कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया समस्तीपुर जिले में कुल 32 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां कार्यरत है, ये सभी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां आरबीआइ द्वारा रेगुलेटेड होती है. उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमलोगों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे. एमएफआइएन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनायी है. यह इसलिये भी किया जा रहा है, क्योंकि गत कई दिनों से इस इलाके में अनधिकृत लोग आप लोगों के बीच भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए ग्राहक शिकायत निवारण फोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवाएं, आप एमएफआइएन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना शिकायत दर्ज करवाकर अपना-अपना समाधान करवा सकते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित एसडीसी बैंकिंग, डीडीएम नाबार्ड, लीड बैंक प्रबंधक, पुलिस अधिकारी व एमएफआईएन रीजनल हेड ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version