आईआईएमसी जम्मू के प्राध्यापक डाॅ विनीत उत्पल की पुस्तक ””सोशल मीडिया”” का लोकार्पण

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रिट्रीट के मौके पर इस पुस्तक का विमोचन गर्व का विषय है.

By Kumar Ashish | August 3, 2025 7:03 PM
an image

ग्वालपाड़ा

इस मौके पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने लेखक डाॅ विनीत उत्पल को बधाई दी और सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रिट्रीट के मौके पर इस पुस्तक का विमोचन गर्व का विषय है.

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी बीके कोमल ने बताया कि यह पुस्तक स्कूल, काॅलेज एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के मीडिया के छात्रों के लिए काफी लाभदायक होगी. लेखक डाॅ विनीत उत्पल ने कहा कि पुस्तक पूरी तरह टेक्स्ट बुक है और यह उनके पिछले दो दशक के पत्रकारीय संग अध्ययन व अध्यापकीय जीवन के अनुभव पर आधारित है. इस पुस्तक में देश के तमाम विश्वविद्यालयों में पढाये जा रहे सोशल मीडिया के सिलेबस को ध्यान में रखा गया है. पुस्तक नेट-जेआरएफ या अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी है. इसमें सोशल मीडिया के सिद्धांत, फेक न्यूज, मीडिया ट्रायल, संबंधित कानून सहित आठ सौ ऑब्जेक्टिव और पांच सौ सब्जेक्टिव प्रश्नों को समाहित किया गया है. यह अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध है. गौरतलब है कि इस मीडिया इन्फ्लुएंसर रिट्रीट में देशभर के सैकड़ों विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं सोशल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि डाॅ विनीत उत्पल का पैतृक घर मधेपुरा जिला स्थित आनंदपुरा गांव है और वे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के मारवाड़ी काॅलेज के गणित विषय के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ वेदानंद झा के सुपुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version