टीआरई-थ्री में योगदान देने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी

टीआरई-थ्री में योगदान देने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी

By Kumar Ashish | July 18, 2025 6:46 PM
an image

मधेपुरा. टीआरई-थ्री में योगदान देने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि वैसे शिक्षक जो टीआरई वन, टीआरई टू के अध्यापक व विशिष्ट शिक्षक जो त्याग पत्र देकर टीआरई थ्री में योगदान दिये हैं का वेतन भुगतान किया जाना है. जिला में टीआरई वन, टीआरई टू के अध्यापक व विशिष्ट शिक्षक कार्यरत थे. उस जिला से इंप्लाई कंनवरसेशन में इनएक्टिव होना है. वेतन लंबित हो तो वेतन लेने के पश्चात ही इंप्लाई कंनवरसेशन में इनएक्टिव होंगे. कोई भी बकाया वेतन लंबित रहने पर एचआरएमएस साइट से नये पदस्थापन जिला में जेनरेट नहीं हो पायेगा. एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग फॉर्म भरकर नियुक्ति पत्र, योगदान पत्र, प्राण कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, व आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर विद्यालय अवधि के बाद चार बजे अपराह्न से छह बजे अपराह्न तक अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने निर्देशित किया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कहा अपने स्तर से भी संबंधित शिक्षक को निर्देशित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version