मधेपुरा. टीआरई-थ्री में योगदान देने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि वैसे शिक्षक जो टीआरई वन, टीआरई टू के अध्यापक व विशिष्ट शिक्षक जो त्याग पत्र देकर टीआरई थ्री में योगदान दिये हैं का वेतन भुगतान किया जाना है. जिला में टीआरई वन, टीआरई टू के अध्यापक व विशिष्ट शिक्षक कार्यरत थे. उस जिला से इंप्लाई कंनवरसेशन में इनएक्टिव होना है. वेतन लंबित हो तो वेतन लेने के पश्चात ही इंप्लाई कंनवरसेशन में इनएक्टिव होंगे. कोई भी बकाया वेतन लंबित रहने पर एचआरएमएस साइट से नये पदस्थापन जिला में जेनरेट नहीं हो पायेगा. एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग फॉर्म भरकर नियुक्ति पत्र, योगदान पत्र, प्राण कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, व आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर विद्यालय अवधि के बाद चार बजे अपराह्न से छह बजे अपराह्न तक अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने निर्देशित किया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कहा अपने स्तर से भी संबंधित शिक्षक को निर्देशित करें.
संबंधित खबर
और खबरें