सरकार द्वारा सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के पास बिजली विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बताया कि जागरूक करने का कार्य पहले भी किया गया था और यह कार्य अभी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य आमलोगों को बिजली बिल से राहत देना है, खासकर उन उपभोक्ताओं को जो सीमित बिजली का उपयोग करते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को नहीं देना है कोई आवेदन
शहरी के कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर लागू कर दी गयी है. इसके तहत सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को न तो कोई आवेदन देना है, न ही कोई शुल्क देना है. यह योजना अपने आप सभी घरेलू उपभोक्ताओं पर लागू हो गयी है. उन्होंने बताया कि कोई उपभोक्ता 125 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करता है, तो केवल अतिरिक्त यूनिट पर ही शुल्क लिया जायेगा. यानी कि 125 यूनिट पूरी तरह से मुफ्त है.
उपभोक्ताओं को नहीं भेजा जा रहा है योजना से जुड़ी कोई कॉल, मैसेज या लिंक
कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने लोगों को आगाह किया कि कुछ ठग इस योजना के नाम पर लोगों को फोन या मैसेज कर रहे हैं और लिंक भेजकर पैसे मांग रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को इस योजना से जुड़ी कोई कॉल, मैसेज या लिंक नहीं भेजा जा रहा है. किसी को इस तरह की कॉल या मैसेज आता है, तो वह पूरी तरह से फर्जी और साइबर ठगी का मामला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन जालसाजों की बातों में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
बिजली उपभोक्ता को कोई शिकायत है, तो सीधे कार्यालय में आकर करें संपर्क
कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि उन्हें इस योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या कोई शिकायत है, तो वह सीधे बिजली विभाग के कार्यालय में आकर संपर्क करें. इसके अलावा विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी कॉल करके जानकारी या शिकायत दी जा सकती है. इस जागरूकता अभियान में विभाग के कर्मचारी मो अतीफ, ललटू कुमार, विशाल कुमार, अनिल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है