मधेपुरा. बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने कस्तूरबा विद्यालय, सिंहेश्वर व मधेपुरा नवोदय विद्यालय एवं पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उहोंने वहां बातचीत के क्रम में उनके द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बनाते हुये अपने जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने के लिये अभिप्रेरित किया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं विद्यालय की बाउंडरी की दिवाल को बच्चे की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उंचा कराने का निर्देश दिया. सदस्यों ने नवोदय विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में बच्चों से मिलकर बातचीत कर उनकी पढ़ाई एवं दिनचर्या के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की. वहां सभी संबंधितों को बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उनके द्वारा अंबेडकर कल्याण छात्रावास मधेपुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बच्चे के साथ बातचीत में उन्हें कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया गया. इस मामले में उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुये जिला कल्याणं पदाधिकारी मधेपुरा को अविलंब इसमें सुधार का निर्देश दिया. पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा एवं विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान में निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों का देख भाल अच्छी तरीके से करने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों को महापुरुषों की जीवनी की पुस्तकें उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया. ताकि इसे पढ़ कर बच्चों के जीवन में गुणात्मक बदलाव हो सके. ताकि वे बच्चे अच्छे इंसान बनके समाज एवं देश की सेवा कर सके. निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी उनके साथ सम्मिलित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें