– वार्ड पार्षद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में करें सहयोग – बूथ लेवल ऑफिसर और बूथ लेवल एजेंट बैठक में हुए शामिल वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार की शाम निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने की. बैठक में नगर पंचायत के सभी 13 वार्ड के सभी मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर और बूथ लेवल एजेंट शामिल हुए. बैठक में समीक्षा के क्रम में नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से मृत मतदाता, विस्थापित मतदाता और गायब हुए मतदाताओं की जानकारी साझा करने कहा गया, जिससे नये मतदाता सूची के निर्माण में दोबारा गायब हुए मतदाता, विस्थापित मतदाता या मृत मतदाताओं का नाम नहीं आए. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर इसे पूरा करने की बात कही गई. बैठक में ईओ मयंक कुमार ने सभी वार्ड पार्षदों से निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. मौके पर वार्ड पार्षद कमल सिंह, तनवीर आलम, रिंकू गुप्ता, श्यामानन्द मिश्रा, अभय कुमार जैन, विनोद महतो, सागर कुमार आदि मौजूद थ.
संबंधित खबर
और खबरें