बिहार के मधेपुरा में एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, गांव में बन रहा था मौत का सामान

Bihar News: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मौके पर से मिनी गन फैक्ट्री के संचालक की पत्नी को गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2025 2:26 PM
feature

कौनैन बशीर,उदाकिशुनगंज: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. आनंदपुरा बराही पंचायत के आनंदपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. गन फैक्ट्री चलाने वाला मनोज यादव मौके पर से फरार हो गया. देशी मास्केट, देशी कट्टा समेत भारी मात्रा में आधुनिक अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है.

कहां होती थी हथियार की सप्लाई?

मिनी गन फैक्ट्री को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई के बारे में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हथियार बनाने का काम चल रहा था. लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि कारोबार कब से यहां फल-फूल रहा था. यहां बनने वाले हथियारों को कहां-कहां पहुंचाया जाता था. इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने बताया कि अवैध गन फैक्ट्री चलाने वाले अपराधी मनोज यादव व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी से पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ALSO READ: UPSC टॉपर शुभम कुमार की पत्नी कौन है? बिहार के IAS ने टॉपर से ही रचायी है शादी

देशी मास्केट समेत कई हथियार बरामद

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा बराही पंचायत के आनंदपुरा गांव में गुरूवार को पुलिस ने छापेमारी की तो मिनी गन फैक्ट्री से एक देशी मास्केट, एक देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में आधुनिक अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए. दो लाख 33 हजार तीन सौ रूपया नगद भी मौके पर से जब्त किया गया.

मनोज यादव फरार, पत्नी गिरफ्तार

पुलिस पहुंची तो मौके पर से मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाला मनोज यादव फरार हो गया. पुलिस ने मनोज यादव की पत्नी सुदामा देवी को मौके पर से गिरफ्तार किया. चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कहते है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

मामले को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मुख्यालय एवं कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी, मधेपुरा एसपी के निर्देश पर अपराधियों, अवैध धंधे और कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. ताजा मामले में कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि फरारियों की गिरफ्तारी से और खुलासे होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version