मधेपुरा : ‘काजू’ समझ खा गए अंडी के बीज, एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार
मधेपुरा: जिले के ग्वालपाड़ा के पीरनगर वार्ड छह में खेल रहे एक दर्जन से अधिक बच्चों ने घर के पीछे बगीचे में लगे अंडी बीज को काजू समझकर खा लिया. जिसके बाद उनकी स्थिती बिगड़ गई. जानकारी होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अब उनकी स्थिती सामान्य है.
By Prashant Tiwari | June 24, 2025 7:28 PM
मधेपुरा. जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड में जहरीला फल खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये. बच्चों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि ग्वालपाड़ा के पीरनगर वार्ड छह में बच्चे खेल रहे थे. खेल खेल में ही 15 बच्चे निफत प्रवीण, खदीजा प्रवीण, मो शहवाज, मो आफताब आलम, नुजहत प्रवीण, मो हुसैन, मो सरताज, समा प्रवीण, मो असद, मो फरहान, मो आवेश, मो समीर, मो अकमल, मो अमन, मो आदिल ने घर के पीछे बगीचे में लगे अंडी बीज को काजू समझकर खा लिया.
बच्चों की स्थिति सामान्य
थोड़ी ही देर बाद एक-एक कर सभी बच्चों को उल्टी और लूज मोशन होने लगा. स्थिति बिगड़ती देख परिजनों के द्वारा बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालपाड़ा में भर्ती कराया. जहां से सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार कर सभी बच्चों को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां बच्चों की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉ देव दिवाकर ने बताया कि यह जेट्रोपा पॉइजिनींग का मामला था. बच्चों ने जेट्रोपा का सीड खा लिया था. बच्चों को सिंप्टोमेटिक ट्रिटमेंट किया गया. सभी बच्चे अब स्टेबल हैं. ज्ञात हो कि सभी बच्चे 12 वर्ष से कम के ही है. वहीं उपाधीक्षक डॉ प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सभी बच्चों का इलाज किया गया है. सभी बच्चे खतरे से बाहर है.
यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .