तीसरी सोमवारी को तीन लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे जलार्पण

युवा संघ के अध्यक्ष पंकज भगत ने कहा की हरेक शिफ्ट मे पचास पचास की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

By Kumar Ashish | July 27, 2025 6:31 PM
an image

सिंहेश्वर, मधेपुरा. बाबा नगरी सिंहेश्वर मे सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए न्यास समिति ने व्यापक प्रबंध किया है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रवेश और निकास के हरेक प्वाइंट पर कर्मी को लगाया गया है. कर्मी के साथ अलग- अलग संगठन के कार्यकर्ता और स्वयंसेवक भी तीन शिप्ट मे श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे. इसमें युवा संघ के कार्यकर्ता रात के दस बजे से सुबह छह बजे तक और सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक श्रद्धांलुओं को लाइन मे कतारबध करेंगे. तीसरे शिफ्ट मे सोमवार शाम चार बजे से रात के दस बजे तक स्वयंसेवक रहेंगे. युवा संघ के अध्यक्ष पंकज भगत ने कहा की हरेक शिफ्ट मे पचास पचास की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जबकि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल कुमार भास्कर ने बताया डाक बम और श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यकर्ता तीन शिफ्ट मे मौजूद रहेंगे. स्थिति को देखते हुए मंदिर में भी उनके कार्यकर्ता रहेंगे. वहीं रविवार को उमड़ी भीड़ को देख सोमवारी की भीड़ का मंदिर न्यास समिति आकलन करने मे जुट गई है. सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर न्यास समिति के साथ जिला प्रशासन भी सजग है. बताया गया कि तीसरी सोमवारी को सिंहेश्वर में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार शाम से ही मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगी थी. सभी रास्तों से श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंच रहा था. मंदिर का पट रात डेढ़ बजे खोला जाएगा. कई संगठनों ने मंदिर परिसर में सेवा शिविर लगाया है. डाक बमों की सेवा के लिए कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं. दुर्गा चौक व नारियल विकास बोर्ड के पास अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. रविवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह से ही श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर में काफी भीड़ हुई. सोमवार को यह संख्या तीन गुना होने की संभावना है. – शिवगंगा को आकर्षक ढंग से सजाया गया- मंदिर परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है. शिवगंगा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सिंहेश्वर बाजार, मंदिर रोड, बायपास रोड और शिवगंगा क्षेत्र में लाइटिंग की गई है. खासकर मंदिर के आसपास रोशनी पर्याप्त है. सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए रवाना- रविवार सुबह सिंहेश्वर से हजारों डाक बम महादेवपुर घाट के लिए रवाना हुए. ये सभी सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे. डाक बमों के साथ सैकड़ों सेवा बम भी निकले हैं. ये सेवा बम पूरे रास्ते उनकी देखभाल करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी सिंहेश्वर क्षेत्र के डाक बम महादेवपुर घाट से गंगा जल भरकर बाबा को अर्पित करेंगे. नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से युवक, महिलाएं और बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इन्हें कुल 109 किलोमीटर का कठिन रास्ता तय करना है. रविवार शाम को महादेवपुर घाट पहुंचकर गंगा जल लिया जाएगा. सोमवार सुबह से बाबा नगरी में भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाएगा. वहीं श्रावणी मेले में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. सभी को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सशस्त्र बल और लाठी बल की तैनाती की गई है. ये पैदल गश्त करेंगे. आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिंहेश्वर थाना को सतर्क किया गया है. वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर मे यत्र तत्र दुकान नहीं लगेगी. इससे पहले स्थानीय लोगों की नाग गेट और पूर्वी गेट खोलने की मांग को डीएम एसपी ने ठुकरा दिया. उन्होंने दोनों गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को मुस्तदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल की बढ़ोतरी होगी. डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर मुस्तैद रहे. श्रद्धालुओं से शालीनता से पेश आने का निर्देश दिया गया. स्थिति सामान्य होने पर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि ड्यूटी पोस्ट खाली नहीं रहनी चाहिए. जब तक अगला कर्मी न आए, तब तक शिफ्ट न छोड़ी जाए. यदि कोई कर्मी अनुपस्थित हो तो इसकी सूचना एसडीओ और एसडीपीओ को तुरंत दी जाए. ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version