माय भारत लीडरशिप बूटकैंप का हुआ समापन

माय भारत लीडरशिप बूटकैंप का हुआ समापन

By Kumar Ashish | July 23, 2025 7:01 PM
an image

टीपी कॉलेज मधेपुरा में 21 से 23 जुलाई तक चला नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद कॉलेज मधेपुरा में 21 से 23 जुलाई तक चल रहे तीन दिवसीय लीडरशिप बूटकैंप बुधवार को संपन्न हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव ने कहा कि युवा ही समाज व राष्ट्र के भविष्य हैं. युवा आगे बढ़ेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, जो जितना कठिन परिश्रम करेगा, उसको उतनी ही सफलता मिलेगी. विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्वदेश यादव ने कहा कि अच्छे लोगों को राजनीति में आने की जरूर है. इससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सके. सम्मानित अतिथि दीपक यादव ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने अंदर क्षेत्र नेतृत्व क्षमता विकसित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कॉलेज में लगातार युवाओं के लिए गतिविधियां आयोजित होती रहती है. इसी कड़ी में बूटकैंप का आयोजन कॉलेज के लिए गौरव की बात है. अतिथियों का स्वागत करते हुए माय भारत की उपनिदेशक हुस्न जहां ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हार्टफुलनेस ट्रेनर विनोद अग्रहरि, डॉ सुनील कुमार और पुनीत तिवारी द्वारा लीडरशिप, कम्युनिकेशन, टीम वर्क, पब्लिक स्पीकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल लिटरेसी, फाइनेंशियल लिटरेसी, व्यक्तित्व विकास और करियर गाइडेंस जैसे विषयों पर ट्रेनिंग दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करना था. इसके लिए उन्हें जरूरी स्किल्स के जरिए बाह्य जगत और योग व मेडिटेशन के जरिए अंतर्जगत के लिए तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान सौरभ कुमार, नीतीश सिंह यादव, रमन कुमार, बाबू साहेब, राजेश कुमार, हर्षवर्धन आनंद, दिलशन कुमार, गुलशन कुमार, दिव्यांशु कुमार, मौसम, सोनू, हर्ष राज, रूपेश राम, श्रवण कुमार, सुदीन कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधेपुरा न्यूज़ (Madhepura News) , मधेपुरा हिंदी समाचार (Madhepura News in Hindi), ताज़ा मधेपुरा समाचार (Latest Madhepura Samachar), मधेपुरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhepura Politics News), मधेपुरा एजुकेशन न्यूज़ (Madhepura Education News), मधेपुरा मौसम न्यूज़ (Madhepura Weather News) और मधेपुरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version